Article 370 hearing in SC: सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है। जिसपर पांच जजों की संविधान पीठ सुनवाई कर रही है, इसमें मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति एसके कौल, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत शामिल हैं।
आपको बता दें कि सुनवाई के दौरान कोर्ट में जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी मौजूद हैं। इस मुद्दे पर याचिका पूर्व अलगाववादी नेता सज्जाद लोन की पार्टी जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस की तरफ से दी गई थी।
वहीं, इस मामले में पिछली सुनवाई 10 अगस्त को हुई थी जिसमें सुप्रीम कोर्ट के सामने यह बात रखी गई थी कि विलय के बाद जम्मू-कश्मीर की संप्रभुता पूरी तरह से भारत संघ को सौंप दी गई। मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड ने कहा था कि संविधान में सहमति के कई पहलू हैं, लेकिन संसद की विधायी शक्ति पर बंधन लगाने से राज्यों पर भारत की संप्रभुता का प्रभुत्व कम नहीं हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली 20 से अधिक याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं। जम्मू-कश्मीर पीपल्स कॉन्फ्रेंस (JKPC) की तरफ से वरिष्ठ वकील राजीव धवन इस मामले में बहस कर रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ‘मुझे बहुत खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट इस सुनवाई कर रहा है। यह सिर्फ एक कानूनी मुद्दा नहीं है। यह जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए एक भावनात्मक मुद्दा है। हम जम्मू-कश्मीर के लोगों को आवाज बनने के लिए वकीलों के आभारी हैं।’