Delhi: दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, मोस्ट वॉन्टेड सहित पकड़े गए तीन आतंकवादी

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने आज बड़ी कामयाबी हासिल की है. दिल्‍ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS मॉड्यूल के आतंकी को पकड़ा है. आतंकवादी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) की लिस्ट में मोस्ट वॉन्टेड आतंकी है. इसका नाम शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा है. एनआईए ने इस आतंकी के ऊपर तीन लाख रुपये का इनाम रखा हुआ था. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने दो और आतंकियों को गिरफ्तार किया है.

बताया गया कि तीन लाख का इनामी आतंकी पुणे आईएसआईएस केस में वांटेड था. शाहनवाज पेशे से इंजीनियर है जो दिल्‍ली में रहता है. पुणे पुलिस कस्टडी से फरार होकर दिल्ली में ठिकाना बनाकर रह रहा था. फिलहाल, पुलिस की पूछताछ अभी जारी है. आतंकी शाहनवाज के खिलाफ पुणे में कई मामले दर्ज है. दिल्‍ली पुलिस ने इनपुट्स मिलने पर शाहनवाज को गिरफ्तार किया है.

नए आतंकी मॉड्यूल का खुलासा

वहीं आतंकी शाहनवाज से पूछताछ के बाद स्पेशल सेल ने दिल्ली में छापेमारी की, जिसमें आईएस के नए आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है. पूछताछ के बाद दिल्‍ली पुलिस ने दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आतंकी को दिल्ली के बाहर से गिरफ्तार किया है. वहीं अबतक तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. स्‍पेशल सेल ने जिहादी साहित्य भी बरामद किया है. इस तरह दिल्ली में बड़े आतंकी वारदात की प्लानिंग का खुलासा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *