Cyclone Biparjoy: आज शाम तक कमजोर हो जाएगा बिपरजॉय

News Delhi: अरब सागर से उठने वाला चक्रवाती तूफान बीते 10 दिनों तक छाए रहने के बाद आखिरकार  गुजरात के कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह से टकरा गया। चक्रवात के कारण कच्छ और सौराष्ट्र तटों के आसपास तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई।

आज पूरे गुजरात में भारी बारिश की संभावना
गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल से मिली जानकारी के मुताबिक, गुजरात में अभी तक किसी भी प्रकार की जनहानि की कोई खबर नहीं है। पेड़ गिरने की सूचना है। कच्छ में करीब 5-6 बजे तक परिस्थिति अच्छी होने लगेगी। आज पूरे गुजरात में तेज हवाएं और भारी बारिश भी हो सकती है। राजस्थान में भी बारिश हो सकती है।

शाम तक चक्रवात हो जाएगा कमजोर

मनोरमा मोहंती (वैज्ञानिक, IMD) ने कहा कि बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान रात 10:30-11:30 बजे के बीच तट को पार कर चुका है। अभी ये गंभीर चक्रवाती तूफान में परिवर्तित हुआ है। शाम तक यह और कमजोर हो जाएगा। अभी पूरे गुजरात में बारिश होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *