Delhi: राजधानी दिल्ली के जैतपुर इलाके में शनिवार दोपहर को दीवार गिरने से सात लोगों की दबकर मौत होने की खबर है. बताया जाता है कि भारी बारिश के चलते दीवार गिरने से यह हादसा हुआ है. मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है. स्थानीय एजेंसियो के साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर राहत और बचाव के काम में तैनात है. यह दीवार करीब 50 फीट लंबी थी.
शनिवार सुबह हुआ बड़ा हादसा
शनिवार (9 अगस्त) की सुबह करीब 9:30 बजे हरी नगर गांव के पीछे बनी झुग्गियों के ऊपर समाधि की दीवार गिरने से हादसा हो गया. मौके पर पहुंचे डीसीपी साउथ ईस्ट हेमंत तिवारी ने बताया कि जैसे ही मामले की सूचना मिली, 5 से 7 मिनट में लोकल पुलिस मौके पर पहुंच गई. लोगों की मदद से और जेसीबी बुलाकर वहां से लोगों को निकाला गया. दो अलग-अलग हॉस्पिटल में इन्हें भेजा गया. मौके पर और विभागों की टीम भी पहुंची.
8 लोगों को मलबे से निकाला गया
पुलिस और स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे लोगों को निकालना शुरू किया. कुल 8 लोग मलबे में दबे थे. पुलिस के मुताबिक 8 लोगों को एम्स और सफदरगंज अस्पताल पहुंचाया गया. इनमें चार पुरुष, दो महिला और दो बच्चे हैं. फिलहाल यह जानकारी मिली है कि इनमें से सात लोगों की मौत हो गई है.
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों में तीन पुरुष, दो महिल और दो लड़कियां शामिल हैं. सभी की पहचान कर ली गई है. मृतकों के नाम रुबीना (25 वर्ष), डॉली (25 वर्ष), रुखसाना (6 वर्ष) और हसीना (7 वर्ष) शामिल हैं. वहीं, एक घायल हिशबुल है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
8 लोगों को मलबे से निकाला गया
पुलिस और स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे लोगों को निकालना शुरू किया. कुल 8 लोग मलबे में दबे थे. पुलिस के मुताबिक 8 लोगों को एम्स और सफदरगंज अस्पताल पहुंचाया गया. इनमें चार पुरुष, दो महिला और दो बच्चे हैं. फिलहाल यह जानकारी मिली है कि इनमें से सात लोगों की मौत हो गई है.
इसे भी पढ़ें:-Delhi: निजी स्कूलों में मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने पर रोक, विधानसभा में पारित हुआ नया विधेयक