द्वारका में दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, खाली कराया गया परिसर

Delhi: दिल्ली में एक बार फिर द्वारका के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. शनिवार सुबह द्वारका सेक्टर-12 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) को बम से उड़ाने की धमकी भरा फोन आया. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचें और छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया.  दोनों ही टीमें इस पूरे मामले की जांच कर रहीं हैं.

दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के अधिकारियों के अनुसार, कंट्रोल रूम को सुबह 7:24 बजे इस संबंध में कॉल प्राप्त हुआ था. इसके बाद पूरे स्कूल परिसर को सील कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया. चार दमकल गाड़ियों को भी मौके पर भेजा गया. हालांकि अब तक तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.

पूरे दिन के लिए स्कूल बंद

सुरक्षा को देखते हुए स्कूल को पूरे दिन के लिए बंद कर दिया गया है. सभी परीक्षाएं व गतिविधियां कुछ दिन के लिए स्थगित कर दी गईं. बच्चों को स्कूल से  निकाल कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और अभिभावकों को अलग-अलग गेट से बच्चों को ले जाने के निर्देश दिए गए. 

पिछले साल मई में भी दी गई थी धमकी

यह ताजा धमकी हाल के महीनों में राष्ट्रीय राजधानी में इसी तरह की घटनाओं की तरह मानी जा रही है. बीते महीने 18 जुलाई को दिल्ली के 50 से ज्यादा स्कूलों को एक ही सुबह बम की धमकी वाले ई-मेल मिलने की सूचना मिली थी, जिससे दहशत फैल गई थी.  बड़े पैमाने पर स्कूल खाली कराने पड़े थे. इनमें सिविल लाइंस स्थित सेंट जेवियर्स, पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल, रोहिणी स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल और रोहिणी स्थित द सॉवरेन स्कूल जैसे प्रमुख संस्थान शामिल थे.

इसे भी पढ़ें:-कल्याणार्थ सद्भावपूर्ण प्रार्थना करने से परमात्मा होते हैं प्रसन्न: दिव्‍य मोरारी बापू 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *