Delhi: भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड ने बिहार के मंत्री और पांच बार के विधायक नितिन नबीन को14 नवंबर को तत्काल प्रभाव से पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है. नितिन नबीन बीजेपी के नए अध्यक्ष के चुनाव तक कार्यभार संभालेंगे. महज 45 साल के नितिन नबीन को कार्यकारी अध्यक्ष पद पर नियुक्ति से बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह है.
बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुने जाने के बाद आज सुबह 10 बजे नीतिन नबीन दिल्ली पहुंच रहे हैं. दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर नितिन नबीन का बीजेपी कार्यकर्ता स्वागत करेंगे जिसके बाद सुबह 11 बजे वह बीजेपी हेड क्वार्टर पहुंचेंगे. आज बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे.
कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार दिल्ली आएंगे नितिन नबीन
केंद्रीय मंत्री ने विश्वास जताया कि नितिन नबीन एक ऐसे राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में उभरेंगे, जो सभी को साथ लेकर चलेंगे और पार्टी के भीतर एकजुटता का संदेश देंगे. उन्होंने कहा कि नितिन नबीन का नेतृत्व पार्टी को नई ऊर्जा देगा और आने वाले चुनावों में संगठन को मजबूती प्रदान करेगा.
नितिन नबीन की नियुक्ति के बाद बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी नितिन नबीन को बधाई दी है. कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद नितिन नबीन आज पहली बार दिल्ली आएंगे जहां कार्यकर्ताओं ने उनके जोरदार स्वागत की तैयारी की है. सोशल मीडिया पर भी उन्हें शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है.
PM मोदी ने दी बधाई
2024 लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था तब से नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की तलाश की जा रही थी. नड्डा 2020 में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए थे. पीएम मोदी ने नितिन नबीन के लिए 6 लाइनें लिखी हैं. इन 6 लाइनों में उन्होंने नितिन नबीन की 6 खूबियां गिना दीं.
- कर्मठ कार्यकर्ता
- युवा और परिश्रमी
- संगठन का अनुभव
- प्रभावी काम
- समर्पण भाव और
- विनम्र स्वभाव
कौन हैं नितिन नबीन?
नितिन नबीन अभी बिहार सरकार में पथ निर्माण और नगर विकास मंत्री हैं. पटना के बांकीपुर सीट से 2006 उपचुनाव के बाद से लगातार 5 बार से विधानसभा चुनाव जीतते आए हैं. वह कायस्थ समाज से आते हैं और इस समय बिहार मंत्रिमंडल में कायस्थ समाज से वो इकलौते मंत्री हैं. उनके पिता नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा भी BJP के कद्दावर नेता थे. पिता के निधन के बाद नितिन नवीन उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. नितिन महज 45 साल की उम्र में बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने वाले सबसे कम उम्र के नेता बन गए हैं.
इसे भी पढ़ें:-उत्तर-पूर्वी राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट, विजिबिलिटी हुई बेहद कम