Delhi: दिल्ली सरकार ने ओलंपिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ गेम्स जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों और एथलीटों के लिए पुरस्कार राशि बढ़ाने का भी फैसला किया है. अभी तक पुरस्कार राशि हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से कम थी, अब सरकार ने इसे इन राज्यों के बराबर या उनसे अधिक करने का निर्णय लिया है.
ओलंपिक मेडल विजेता को:
गोल्ड: ₹7 करोड़
सिल्वर: ₹5 करोड़
ब्रॉन्ज: ₹3 करोड़
साथ ही इन खिलाड़ियों को सरकारी ग्रुप A और B की नौकरियों में सीधे नियुक्त किया जाएगा. एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को भी ग्रेड के अनुसार नौकरियां दी जाएंगी.
इसके अलावा:
नेशनल लेवल स्कूली खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए ₹5 लाख
अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को ₹11 लाख
एलिट स्पोर्ट्स प्लेयर को ₹5 लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
मेधावी छात्रों को लैपटॉप और 100 नई ICT लैब खुलेंगे
सरकार ने ऐलान किया है कि 10वीं कक्षा में अच्छे अंक लाने वाले 1200 मेधावी छात्रों को i7 लैपटॉप दिए जाएंगे. इसका उद्देश्य छात्रों को डिजिटल रूप से और ज्यादा सक्षम बनाना है. इसके अलावा सरकार ने राजधानी के स्कूलों में 100 नई ICT (सूचना एवं संचार तकनीक) लैब स्थापित करने का भी निर्णय लिया है. इन लैबों में आधुनिक कंप्यूटर, स्मार्ट टूल्स और डिजिटल लर्निंग की सुविधाएं होंगी, जिससे छात्र तकनीक के साथ पढ़ाई में आगे बढ़ सकें.
इसे भी पढ़ें:-जम्मू कश्मीर में NH पर यात्रा करने वालों के लिए एडवाइजरी जारी, IMD ने भारी बारिश और भूस्खलन की दी चेतावनी