Hotel Association: दिल्ली उच्च न्यायलय ने सर्विस चार्ज से संबंधित अपने निर्देशों का पालन न करने पर रेस्तरां और होटल एसोसिएशन पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इस जुर्माने का भुगतान उपभोक्ता मामलो के विभाग भारत सरकार को किया जाना है। आपकेा बता दें कि CCPA दिशानिर्देश जारी होने के बाद से सर्विस चार्ज के खिलाफ नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन पर करीब चार हजार से अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं।
दिल्ली हाई कोर्ट ने अपने आदेश में नेशनल रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ इंडिया और फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ इंडिया को सर्विस चार्ज के नियमों को 24 जुलाई को दिया था। जिनका पालन न करने वालों से एक लाख रुपये का जुर्माना लेने का निर्देश दिया है।