Delhi Elections 2025: राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को विधानसभा चुनाव होना है, जो दिल्ली के 70 सीटों पर होगा. ऐसे में कुल 13 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनांए गए है, जहां 1.56 करोड़ मतदाता 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. वहीं, बुधवार को होने वाले इस चुनाव के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है.
बता दें कि दिल्ली 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी की सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा, लेकिन यदि कोई व्यक्ति छह बजे तक लाइन में लग गया तो वह मतदान कर सकेगा, चाहे कितना भी समय लगे. ऐसे में मंगलवार शाम मतदान कर्मियों को ईवीएम सौप दिया जाएगा.
एक लाख से अधिक कर्मचारियों की होगी तैनाती…
इस चुनाव को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है. चुनाव की प्रक्रिया को सही तरीके से पूरी करने के लिए इस बार एक लाख से अधिक कर्मियों को तैनात किया जाएगा, जिसमें दिल्ली पुलिस के 35 हजार जवान, 19 हजार होमगार्ड और 220 कंपनियां केद्रीय सुरक्षा बलों के साथ ही अन्य दिल्ली सरकार के कर्मी भी शामिल होंगे.
पुलिसकर्मियों को दिए गए ये आदेश
- भीड़ एकत्रित न होने दें.
- किसी भी तरह का झगड़ा नहीं होने दें.
- सभी के पहचान पत्र की जांच करें.
- पोलिंग स्टेशन से लोगों को दूर रखें.
- होटल, गेस्ट हाउस व पुराने वाहनों की चेकिंग.
39 पोलिंग स्टेशनों पर ड्रोन से निगरानी
इसी बीच करीब 39 पोलिंग स्टेशन पर पुलिस द्वारा ड्रोन से नजर रखी जाएंगी. इस दौरान सभी जगहों पर एक-एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. दिल्ली पुलिस, अर्ध सैनिक बल व 10 राज्यों के 82 हजार से ज्यादा जवान ने दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था संभाली ली है
इसे भी पढें:- Mahakumbh में आखिरी अमृत स्नान पर दिखा सनातन का विराट रूप, 2.57 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी,आज से काशी रवाना होंगे शैव अखाड़े