Delhi: IGI एयरपोर्ट पर हो रही चौथे रनवे की शुरुआत, 13 जूलाई को उड्डयन मंत्री करेंगे उद्घाटन

IGI fourth runway: देश राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर जल्‍द ही एलिवेटेड टैक्सी-वे और चौथे रनवे की शुरुआत होने जा रही है। आपको बता दें कि 13 जुलाई को इस एलिवेटेड टैक्सी-वे और चौथे रनवे  का उद्घाटन नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक बता दें कि, भारत के पहले डबल एलिवेटेड ईस्टर्न क्रॉस टैक्सीवे (ईसीटी) और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यह चौथा रनवे शुरु होने जा रहा है।

 

जानकारी के अनुसार बता दें कि यह रनवे उत्तरी और दक्षिणी हवाई क्षेत्रों को जोड़ेगा। इससे टैक्सी चलाने का समय भी आधा हो जाएगा। ये 2.1 किलोमीटर लंबा है और 202 मीटर चौड़ा टैक्सीवे है। अगर इसकी सक्षमता की बात करें तो ये बड़े विमानों और A380, B777 और B747-8 जैसे चौड़े बॉडी जेट को संभाल सकता है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *