Delhi News: दिल्ली की पुलिस ने दो कुख्यात बदमासों को गिरफ्तार करने में सफल हुई है.पकड़े गये आरोपी मोहम्मद खलील उर्फ गुड्डू बांग्लादेश का निवासी है जिसके खिलाफ विवेक विहार थाने में डकैती के मामले में फरार चल रहा था. दिल्ली पुलिस ने गुड्डू के उपर 50 हजार का इनाम घोषित किया था. दिल्ली पुलिस ने गुड्डू के सहयोगी खालिद शेख नामक अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
मुखबिरों के आधार पर दिल्ली पुलिस को क्रिमिनल मोहम्मद खलील उर्फ गुड्डू के बारे में एक जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर दिल्ली पुलिस ने एक टीम बनाई. पुलिस ने टीम बनाकर 7 मई को उन्हे पक़डने के लिए दिल्ली में स्थित वजीराबाद क्षेत्र में एक बड़ा जाल बिछाया, जहां पर दिल्ली पुलिस ने कुख्यात अपराधी मोहम्मद खलील उर्फ गुड्डू गिरफ्तार कर लिया और एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया.
प्रीत विहार में रेलवे ट्रैक के पास बरामद अन्य हथियार
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में गुड्डू से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के प्रीत विहार में रेलवे ट्रैक के पास दो पिस्टल, 10 कारतूस चाकू के साथ लोहे की रॉड भी बरामद कर ली.
दिल्ली में बड़ी डकैती करने की योजना
दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार बदमाश मोहम्मद खलील से की पुछताछ में बताया कि वह कुछ दिनों पहले ही आंध्र प्रदेश के आदिलाबाद जेल से रिहा होकर दिल्ली लौटा था. वह नए सिरे से अपना एक गिरोह बनाकर दिल्ली में बड़ी डकैती करने की योजना बना रहा था. इस मामले में वह रेलवे ट्रैक के आसपास के इलाकों में रेकी भी कर रहा था. ये लोग वारदात को अंजाम देकर बांग्लादेश भागने का प्लान किये थे.
चोरी, मर्डर, डकैती और अवैध हथियार समेत कई अन्य आरोप
कुख्यात बदमाश मोहम्मद खलील के खिलाफ दिल्ली, यूपी, एमपी और तेलंगाना में 22 से ज्यादा गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं. ये मुकदमे खलील के खिलाफ चोरी, मर्डर, डकैती और अवैध हथियार समेत कई अन्य आरोप में दर्ज हैं. दूसरी अपराधी खालिद शेख के खिलाफ रेलवे सम्पति अधिनियम सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं. दिल्ली पुलिस अब मोहम्मद खलील के जरिए गैंग में शामिल अन्य बदमाशों तक पहुंचने की कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें: ISRO: पीएसएलवी सी-61 के तीसरे चरण में आई तकनीकी खराबी, इसरो चीफ बोले- विश्लेषण के बाद करेंगे वापसी