Delhi: दिल्ली पुलिस की बड़ी सफलता, ISIS आतंकी गिरफ्तार; NIA ने रखा था 3 लाख का इनाम

Delhi: दिल्ली पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, पुलिस ने आईएसआईएस मॉड्यूल के आतंकवादी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान रिजवान अली के रूप में हुई है. खास बात ये है कि एनआईए ने उस पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.

दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने दी जानकारी

गिरफ्तार आतंकी दरियागंज का रहने वाला है, जो दो साल से फरार चल रहा था. इस बात की पुष्टि दिल्ली पुलिस के एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाहा ने की है. आतंकी एनआईए के केस में काफी समय से वांटेड चल रहा था.

शाहनवाज मॉड्यूल का है ये आतंकी

ये मॉड्यूल आईएसआईएस का कहा जाता है, जो पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसी आईएसआई के लिए भी काम करता है. बता दें कि करीब दो साल पहले शाहनवाज मॉड्यूल देश में आतंकी वारदात की साजिश रच रहे थे. उस वक्‍त पुणे में गुप्त सूचना के आधार पर गश्त कर रही पुलिस ने इमरान और कुछ अन्य को पकड़ लिया था. लेकिन उस दौरान इमरान भागने में सफल रहा.

यह भी पढ़ें:-


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *