दिल्ली पुलिस और बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, हथियार-नगदी के साथ बदमाश को किया गिरफ्तार

Delhi : दिल्ली पुलिस और बिहार एसटीएफ की टीम ने वैशाली पुलिस की मदद से बडी सफलता पाई, नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हथसारगंज ओपी क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 में संयुक्त रूप से छापामारी की। छापामारी में एक घर से देसी पिस्तौल कारतूस और नगद रुपये बरामद कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने एक बदमाश को भी गिरफ्तार किया है। बदमाश से शुरुआती पूछताछ के बाद पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

पिस्टल, कारतूस और नगदी बरामद

पुलिस ने बदमाश के घर से एक पिस्टल, 10 कारतूस एवं नगद तीन लाख 78 हजार पांच सौ रुपये बरामद किया गया हैं। यह जानकारी वैसाली नगर थाना अध्यक्ष ने दी। उनहोने ने बताया कि गुप्‍त सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस और बिहार एसटीएफ टीम ने समय पर पहुच कर हथसारगंज ओपी क्षेत्र अंतर्गत एक घर में छापामारी की। छापामारी के दौरान घर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, पिस्तौल, कारतूस और नगद रुपये बरामद किए गए।

गिरफ्तार बदमाश की निशानदेही पर की गई छापेमारी

छापेमारी मे मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल ब्रांच दिल्ली कांड संख्या 95/25 को लेकर दिल्ली पुलिस और बिहार एसटीएफ की टीम ने पटना से बदमाश को गिरफ्तार किया था।बदमाश के निशानदेही पर दिल्ली पुलिस और एसटीएफ की टीम ने नगर थाने की पुलिस की मदद से हथसारगंज ओपी क्षेत्र में बीते रात्रि छापामारी की।छापामारी के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को देसी पिस्तौल, कारतूस और नगद रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाश से पुलिस थाने में लाकर पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *