Democracy: लोकतंत्र की मजबूती के लिए इकट्ठा होंगे विधायक, 15 से 17 जून तक होगा कार्यक्रम

New Delhi: मुंबई में देश के विधायक और विधान परिषद के सदस्य इस महीने इकट्ठा होकर भविष्य में भारत के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करेंगे, ताकि लोकतंत्र को और मजबूत किया जा सके। राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन 15 से 17 जून तक मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा। लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष डॉ. मीरा कुमार और सुमित्रताई महाजन के साथ MLC भारत के संयोजक राहुल कराड ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।

कराड ने कहा कि यह सम्मेलन विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को एक-दूसरे के अनुभवों से सीखने का मौका देने का एक प्रयास है। बताया गया कि प्रत्येक सत्र की अध्यक्षता अपने क्षेत्र के प्रमुख व्यक्ति करेंगे। हर सत्र में 40 विधायक हिस्सा लेंगे। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष डॉ. मीरा कुमार ने बताया कि इस सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए गए हैं। हम जातिवाद, सांप्रदायिकता, भ्रष्टाचार, जलवायु परिवर्तन, अपराधीकरण और औपनिवेशिक मानसिकता के अवशेषों के खिलाफ अपने रुख में दृढ़ हैं। उन्‍होंने कहा कि विधायक और एमएलसी हमारे राष्ट्र को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमारी राष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा करते हुए वैश्विक उन्नति के लिए सक्रिय कदम उठाना सबसे महत्वपूर्ण है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *