Delhi NCR News: आज दिन मंगलवार की दोपहर दिल्ली-एनसीआर समेत जम्मू-कश्मीर, पंजाब और चंडीगढ़ में करीब 1:30 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। गनीमत रही कि जानमाल का कोई नुकसान की खबर नहीं है। आपको बता दें कि करीब दस सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान आनन-फानन में लोग घरों से बाहर निकल गए। वहीं, रिक्टर स्केल पर भूकंप की 5.7 मापी गई है।
जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किमी दक्षिण पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। पूंछ में काफी तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए।
हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप झटके
वहीं, हिमाचल प्रदेश व पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किमी दक्षिण पूर्व में भी मंगलवार को दोपहर 1:33 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। चंबा जिले के भरमौर, कुल्लू, ऊना, हमीरपुर, मंडी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। राज्य आपदा प्रबंधन के प्रवक्ता के बताया कि प्रदेश के कई जिलों में भूकंप के झटके लगे हैं। फिलहाल कोई नुकसान नहीं हुआ है।