PM Modi Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के साथ एक अहम बैठक की है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास पर करीब 5 घंटे तक चली इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर वार्ता की गई। वहीं, इसके साथ ही समान नागरिक संहिता (यूसीसी) मुद्दे पर भी चर्चा की गई।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस 5 घंटे की बैठक में यह तय किया गया कि अलग-अलग धर्मों के प्रमुख लोगों से भाजपा के ‘आला’ नेता यूसीसी के मुद्दे पर बात करेंगे और सहमति बनाने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा लोकसभा चुनाव से पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बिल लाने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया है। वहीं, बैठक में उत्तराखंड सरकार द्वारा लाये जा रहे यूसीसी बिल पर भी चर्चा की गई।
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ ही 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति पर भी मंथन किया गया है। बैठक में भाजपा संगठन मंत्री बीएल संतोष भी शामिल थे। यूसीसी को लेकर देश में पिछले कुछ दिनों से हलचल काफी तेज हो गई है।
समान नागरिक संहिता का अर्थ देश के सभी नागरिकों के लिए समान कानून है जो धर्म पर आधारित नहीं है। व्यक्तिगत कानून तथा विरासत, गोद लेने, उत्तराधिकार से जुड़े कानून इस संहिता में शामिल किये जाने की संभावना है। यूसीसी लागू करना भाजपा के चुनाव घोषणापत्र का हिस्सा है।