New delhi: दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी के बिजली कटौती के आरोपों पर दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा का बयान सामने आया है। प्रवेश ने कहा, ‘आतिशी के आरोप बेबुनियाद हैं। हमने ऐसी कोई बिजली कटौती नहीं देखी है, हो सकता है कहीं आधे घंटे के लिए बिजली गई हो। हम आतिशी के निर्वाचन क्षेत्र में काम कर रहे हैं और इस बार उनके क्षेत्र में भी जलभराव नहीं होने देंगे। हम भी मानसून का इंतजार कर रहे हैं। हमें पूरा भरोसा है कि इस बार ज्यादा जलभराव नहीं होगा।’
एक्स हैंडल पर शिकायत पोस्ट की आतिशी
आतिशी ने हालही में अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया था, ‘नजफगढ़ इलाके के कई गांवों में सुबह से बिजली नहीं है। मांडी गांव में सुबह से बिजली नहीं है। यह बिजली व्यवस्था को भाजपा ने 2 महीने में कितना ख़राब कर दिया?’ इससे पहले उन्होंने पोस्ट किया, ‘सुबह से छतरपुर एक्सटेंशन में बिजली नहीं है। विपिन गार्डन एक्सटेंशन में 12 घंटे लंबे पॉवर कट की शिकायत है।’
आतिशी ने कहा, ‘एक तरफ़ पूरी दिल्ली में जल भराव है। दूसरी तरफ़, दिल्ली के बहुत से इलाकों में 10-12 घंटों से बिजली नहीं है। भाजपा की 4-इंजन की सरकार ने मात्र 2 महीने में दिल्ली में बिजली-पानी-सीवर की सारी व्यवस्था ठप्प कर दी हैं। रेखा गुप्ता, आप अपना समय दिल्ली वालों के लिए काम करने में लगाइए ना कि सिर्फ़ अरविंद केजरीवाल को दिनभर गाली देने में। शायद इससे दिल्ली इतनी जल्दी ठप्प ना हो।’
बता दें कि आतिशी जब से विपक्ष में आई हैं, तब से दिल्ली सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपना रही हैं और उन्हें किसी न किसी मुद्दे पर घेरने की कोशिश कर रही हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उसके जरिए बीजेपी पर निशाना साधती रहती हैं। गौरतलब है कि वह दिल्ली की पूर्व सीएम रही हैं।
इसे भी पढ़ें: देश में पहली बार गंगा एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमानों की नाइट लैंडिंग