PM Modi: अमेरिकी दौरे के बाद मिस्त्र की यात्रा करेंगे पीएम मोदी

New Delhi: पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे से वापस लौटने के बाद मिस्त्र के दौरे पर जाएंगे।  इसके लिए दोनों देशों के अधिकारियों के बीच दौरे पर बातचीत जारी है। मालूम हो कि मिस्त्र के राष्ट्रपति अल सिसी ने इसी साल भारत गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि बनकर आए थे। अगर पीएम मोदी मिस्त्र दौरे पर गए तो ये 14 वर्षों बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का मिस्त्र दौरा होगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस यात्रा की भूमिका और चर्चा किये जाने वाले बिंदुओं पर दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बातचीत हो रही है। भारत और मिस्त्र के बीच नजदीकी और रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने की कोशिश में 6 महीने के भीतर दूसरी बार दोनों देशों के नेताओं के बीच ये मुलाकात होगी। इस साल जनवरी 2023 में गणतंत्र दिवस परेड पर मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी खास अतिथि थे।

अपने इसी दौरे पर राष्ट्रपति सीसी ने पीएम मोदी को काहिरा आने का न्यौता दिया था। बता दें कि पीएम मोदी 22 जून को अमेरिका पहुंचेंगे, जहां वो अमेरिकी संसद को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के दौरे से पहले अमेरिकी अधिकारियों द्वारा जमकर भारत की तारीफ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *