New Delhi: आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास को ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। शक्तिकांत दास को यह सम्मान लंदन सेंट्रल बैंकिंग की ओर से दिया गया है। शक्तिकांत दास ने रिजर्व बैंक का गवर्नर पद संभालने के बाद कई बड़े और अहम फैसले लिए हैं। हाल ही में उन्होंने दो हजार रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने का एक अहम फैसला लिया है। वहीं वैश्विक बाजारों में अस्थिरता के बीच भी महंगाई से निपटने में उन्होंने बहुत सराहनीय भूमिका निभाई है। पूर्व में कोरोना संकट के दौरान भी अपने फैसलों से उन्होंने लोगों की खूब वाहवाही लूटी थी। उस दौरान उन्होंने बैंको को कुछ महीनों के लिए ईएमआई में छूट देने के निर्देश दिए थे।