Weather: उत्तर भारत इन दिनों भारी बारिश के कहर से परेशान है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक पानी ही पानी नजर आ रहा है. दिल्ली, यूपी, बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है, जबकि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना ने रेस्क्यू ऑपरेशनों को तेज कर दिया है.
हिमाचल प्रदेश के लिए भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. राजधानी दिल्ली में आज गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में कई राज्यों में भारी बारिश होगी और कुछ जगहों पर बाढ़ का खतरा और बढ़ सकता है.
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और तेज हवाओं की आशंका
सहारनपुर, बिजनौर, मोरादाबाद, रामनगर, बदायूं, कानपुर देहात, बांदा, प्रयागराज और सोनभद्र समेत दर्जनों जिलों में बारिश के साथ 30–40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इन इलाकों में किसानों और आम जनता को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, क्योंकि लगातार हो रही बारिश फसलों और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा सकती है.
यूपी के इन जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा एवं आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.
बिहार और झारखंड में आज मौसम कैसा रहेगा
बिहार में आज फिर से बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. मौसम विभाग ने पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सुपौल, मधेपुरा, किशनगंज में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा कुछ जिलों में आकाशीय बिजली और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. वहीं, झारखंड में भी 8 से 10 अगस्त के बीच भारी हो सकती है.
उत्तराखंड में रेड अलर्ट और स्कूल बंद
उत्तराखंड इस समय सबसे गंभीर स्थिति का सामना कर रहा है. पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, उत्तरकाशी, देहरादून, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी है. बादल फटने की घटनाओं और भूस्खलन के कारण कई सड़कें बंद हो गई हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों के साथ हालात का जायजा लिया और रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के निर्देश दिए.
राजस्थान और मध्य प्रदेश में राहत और हल्की बारिश
राजस्थान में अधिकांश जिलों में बारिश से राहत की संभावना है, लेकिन जयपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा में आज मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश में बारिश की रफ्तार धीमी है. सागर, विदिशा, इंदौर और खरगोन में हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट है.
इसे भी पढ़ें:-बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही रोडवेज बस पर गिरा पेड़, पांच की मौत, कई घायल