दिल्ली-UP समेत कई राज्यों में बारिश की चेतावनी, शीतलहर का कहर जारी

Weather news: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दिनों के लिए गंभीर चेतावनी जारी की है. मैदानी इलाकों में तापमान पहाड़ी राज्यों जैसा महसूस हो रहा है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. कई शहरों में पारा 3 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. IMD के अनुसार यह स्थिति कोल्ड वेव से सीवियर कोल्ड वेव की श्रेणी में आती है जहां शरीर पर ठंड का असर ज्यादा तेज पड़ता है.

उत्तर भारत के 6 राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से जारी अपडेट के अनुसार, उत्तर भारत के 6 राज्यों में अगले 72 घंटे में बारिश हो सकती है. 16 से 20 जनवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है. इस दौरान उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर बारिश बर्फबारी हो सकती है. वहीं, 18 से 20 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में और 19 और 20 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर बारिश होने की संभावना है. 14 जनवरी को लक्षद्वीप में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली में 18 से 20 जनवरी के बीच बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान एक बार फिर से तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी आ सकती है. 15 से 17 जनवरी के बीच सुबह और रात में तापमान 4 से 5 डिग्री के बीच बना रहेगा. इस दौरान 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी.

यूपी में बारिश की चेतावनी

आज उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, कानपुर समेत अवध क्षेत्र में हल्का कोहरा रह सकता है, हवा चलने से गलन बन सकती है. वहीं, यूपी के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी यूपी में 18 और 19 जनवरी को हल्की बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग जताया है.

बिहार में पड़ रही भीषण ठंड

बिहार में आज भीषण ठंड रहेगी. सुबह के समय अधिकांश जिलों में घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. पटना, सिवान, बक्सर, भोजपुर, सारण, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, अररिया, खगड़िया, दरभंगा और मधुबनी में खतरनाक शीतलहर चलने की चेतावनी है.

इसे भी पढ़ें:-सीएम योगी ने बाबा गोरखनाथ को चढ़ाई आस्था की खिचड़ी, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *