Weather Update: 14 मार्च को देशभर में होली का त्योहार मनाया जाएगा, लेकिन इससे पहले ही मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, 12 मार्च की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित करेगा, जिसका प्रभाव देश की राजधानी दिल्ली में दिखाई देगा. ऐसे में दिल्ली के कई इलाकों में बारिश होने के आसार है.
मौसम विभाग की माने तो दिल्ली में 13 मार्च, 14 मार्च और 15 मार्च 3 दिन लगातार हल्की बारिश होगी. यह बारिश नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव और दिल्ली में होने की संभावना है.
30 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चलेंगी हवाएं
मौसम विभाग ने बताया कि 12 मार्च को दिल्ली में मौसम कमोबेश ऐसा ही रहेगा. ऐसे में बुधवार को दिल्ली में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चलेंगी. वहीं, 13 मार्च को हल्की बारिश या बौछारों की संभावना जताई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा, 14 और 15 मार्च को भी मौसम का मिजाज कुछ खास नहीं रहेगा, यानी बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बौछारें जारी रह सकती हैं.
इसे भी पढें:- शौर्य एवं पराक्रम के प्रतीक… छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान दिवस पर सीएम योगी ने दी श्रद्धाजंलि