New Rules 2025:नए साल में आर्थिक मोर्चे पर कई अहम बदलाव हुए हैं, जिसका सबसे अधिक लाभ पेंशनधारकों को मिलने वाला है. जीं हां. नए नियमों के तहत अब पेंशनधारक देश में किसी भी शाखा से अपना पेंशन निकाल सकेंगे. इसके अलावा, बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट नियम, क्रेडिट कार्ड के फायदे और वीजा नियमों में बदलाव हुए है.
बुजुर्गों को मिलेगी पेंशन निकालने की सुविधा
बता दें कि आज से पेंशनधारक के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) पेंशन के पैसों की निकासी के नियमों को काफी सरल बना दिया गया है. ऐसे में अब पेंशनभोगी किसी भी बैंक से अपनी पेंशन की राशि कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें किसी अतिरिक्त सत्यापन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
इन दिन से होगी शुरुआत
इस बदलाव से वयोवृद्धि पेंशनभोगियों बड़ी राहत मिलेगी. केंद्रीय पेंशन भुगतान प्रणाली (सीपीपीएस) को ईपीएफओ की आईटी आधुनिकीकरण परियोजना, सीआईटीईएस 2.01 के हिस्से के रूप में लागू किया जाना है, जिसकी शुरुआत 1 जनवरी, 2025 से हो रही है. कर्मचारी पेंशन योजना के 78 लाख सदस्य 1 जनवरी, 2025 तक भारत में किसी भी बैंक शाखा से अपनी पेंशन ले सकेंगे.
वहीं, एक रिपोर्ट के मुताबिक, नए साल में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) एटीएम से पीएफ धन निकासी की सुविधा और ईपीएफ अंशदान सीमा को समाप्त करने सहित कई बदलाव भी लागू करने वाला है.
इसे भी पढें:-New Year 2025: नए साल के जश्न में सराबोर पूरा देश, लोगों ने कुछ इस अंदाज में किया 2025 का स्वागत; देखें वीडियों