आगामी विधानसभा चुनाव के बीच प्रदेश में 30,808 वोटरों का हुआ इजाफा
उत्तराखंड। आगामी विधानसभा चुनाव के बीच प्रदेश में वोटरों की संख्या में 30,808 का इजाफा हो गया है। निर्वाचन विभाग की ओर से जारी वोटर लिस्ट में यह जानकारी दी गई है। इसके साथ ही निर्वाचन कार्यालय की ओर से एक से 30 नवंबर तक चलने वाला नए मतदाता बनाने का अभियान तेज कर दिया गया है। मंगलवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेसवार्ता में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि 15 जनवरी से एक नवंबर तक की मतदाता सूची जारी की गई है, जिसमें संशोधन, नए वोटर जोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है। पांच जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को प्रदेश में कुल 78 लाख 15 हजार 192 वोटर थे, जिनकी संख्या एक नवंबर को बढ़कर 78 लाख 46 हजार पर पहुंच गई है। इनमें 40 लाख 87 हजार 18 पुरुष और 37 लाख 58 हजार 730 महिलाएं शामिल हैं। अन्य श्रेणी के मतदाताओं की संख्या भी 233 से बढ़कर 251 हो गई है।