Nobel Prize 2024: अगले हफ्ते शुरू होगी नोबेल पुरस्कारों की घोषणाएं

Nobel prizes 2024: इस समय दुनियाभर के कई देशों में युद्ध का माहौल है साथ ही कई देश शरणार्थी संकट की समस्‍या से जुझ रहे है. इसी बीच नोबेल पुरस्कारों की घोषणा शुरू होने वाली है. इस पुरस्कार की घोषणाएं सोमवार को चिकित्सा पुरस्कार के साथ शुरू होंगी. जिसके बाद भैतिकी, रसायन, साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार दिए जाएंगे.

वहीं, शांति पुरस्कार की घोषणा शुक्रवार को ओस्लो में नार्वे की नोबेल समिति द्वारा की जाएगी. जबकि अन्य पुरस्कारों की घोषणा स्टाकहोम में रायल स्वीडिश एकेडमी आफ साइंसेज की ओर से की जाएगी. वहीं, अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार की घोषणा 14 अक्टूबर को होगी.

दुनिया में संघर्ष, शत्रुता का माहौल

इसी बीच स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के निदेशक डैन स्मिथ ने कहा कि वो दुनिया पर नजर डालते है तो उन्‍हें बहुत अधिक संघर्ष, शत्रुता और टकराव दिखाई देता है. ऐसे में इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार रोक कर इस तरफ ध्यान आकृष्ट करना बेहतर रहेगा.  

Nobel Prize 2024: पुरस्कार नहीं देना होगी भूल

बता दें कि नोबेल शांति पुरस्कार को अतीत में विश्व युद्धों समेत 19 बार निलंबित किया जा चुका है. हालांकि, पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट ओस्लो के निदेशक हेनरिक उर्डल का कहना है कि इस वर्ष पुरस्कार नहीं देना भूल होगी, क्योंकि यह पुरस्कार शांति के लिए अहम कार्यों को बढ़ावा और मान्यता देने के लिए महत्वपूर्ण है.

इसे भी पढें:-YouTube के करोड़ों यूजर्स की मौज, अब क्रिएटर्स 3 मिनट तक का बना सकेंगे शॉर्ट्स


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *