अब रोहिणी कोर्ट में प्रवेश के लिए वकीलों को भी दिखाना होगा आईकार्ड
नई दिल्ली। रोहिणी कोर्ट रुम में गोलीबारी के विरोध में जिला अदालत के वकीलों ने हड़ताल कर अपना रोष जताया। सभी अदालतों की बार एसोसिएशनों ने जिला जज से अदालतों की सुरक्षा के लेकर मुलाकात की। सभी अदालतों में वकीलों की भी प्रवेश से पहले सुरक्षा जांच पर आम सहमति जताई गई। वहीं सोमवार को ऑल बार एसोसिएशन समन्वय समिति की बैठक में आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा और जिला जजों व संबंधित पुलिस उपायुक्त के साथ भी बैठक तय की गई है। उधर बार काउंसिल आफ दिल्ली के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर जिला अदालतों में सुरक्षा व्यवस्था करने का आग्रह किया। जिला अदालतों में सभी वकीलों ने कामकाज का बहिष्कार किया। आवश्यक मामलों में जरूर वकील पेश हुए लेकिन उनकी हाजिरी नहीं लगाई गई। नई दिल्ली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ अन्य सदस्यों ने जिला जज से मुलाकात कर अदालत परिसर में सुरक्षा पर चिंता जताई। अध्यक्ष आरके वाधवा ने बताया कि सोमवार को संबंधित पुलिस उपायुक्त व अन्य पुलिस अधिकारी बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह तय कर दिया गया है कि सुरक्षा को देखते हुए सभी वकीलों को अदालत में प्रवेश के दौरान अपना आई कार्ड दिखाना जरूरी होगा। उन्होंने कहा यह कोई प्रतिष्ठा का मुद्दा नहीं बल्कि जान की सुरक्षा का मुद्दा है और इससे कोई समझोता नहीं किया जाएगा। उधर बार काउंसिल आफ दिल्ली के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर जिला अदालतों की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने पुलिस आयुक्त से सभी अदालतों की सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने व सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया। रोहिणी कोर्ट रुम में गोलीबारी के विरोध में जिला अदालत के वकीलों ने हड़ताल कर अपना रोष जताया।