टेक्नोलॉजी। इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने डेस्कटॉप एप्लिकेशन की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करते हुए कॉन्टैक्ट के नाम से ग्रुप सर्च करने के लिए फीचर सर्च ग्रुप को जारी कर दिया है। इस फीचर की मदद से अब व्हाट्सएप डेस्कटॉप यूजर्स को किसी भी ग्रुप को सर्च करने में आसानी होगी। व्हाट्सएप ने हाल ही में डेस्कटॉप यूजर्स के लिए वॉइस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा को बढ़ाते हुए कॉलिंग बटन को शामिल किया है।
व्हाट्सएप के नए फीचर को लेटेस्ट स्टेबल व्हाट्सएप डेस्कटॉप वर्जन में रोल आउट किया जा रहा है। व्हाट्सएप के नए वर्जन को अपडेट करके आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। यह फीचर व्हाट्सएप के उन यूजर्स के लिए काफी यूजफुल है जो प्लेटफॉर्म पर कई ग्रुप्स में शामिल हैं और किसी स्पेसिफिक कॉन्ट्रैक्ट के साथ ग्रुप का नाम याद रखते हैं। यानी आपको अब ग्रुप खोजने के लिए पूरी कॉन्टैक्ट लिस्ट स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं है, आप सिर्फ ग्रुप से जुड़े किसी एक कॉन्टैक्स का नाम सर्च कर लीजिए और आपको उससे जुड़े सभी ग्रुप की लिस्ट दिख जाएगी।
ऐसे काम करेगा फीचर:-
व्हाट्सएप के इस फीचर को पहले से स्मार्टफोन और टैबलेट वर्जन में यूज किया जा सकता है। कंपनी ने अब इसे डेस्कटॉप वर्जन के लिए भी जारी कर दिया है। इस फीचर की मदद से ग्रुप खोजने के लिए आपको सर्च बॉक्स में जाना और यहां पर कॉन्टैक्स टाइप करना है और सर्च करना है। अब आपको उस कॉन्टैक्स से संबंधित सभी ग्रुप की लिस्ट दिख जाएगी, जिनमें आप दोनों मेंबर हैं।
व्हाट्सएप के इस फीचर को फिलहाल बीटा टेस्टिंग के लिए जारी किया गया है। इस फीचर की मदद से डेस्कटॉप यूजर्स को वॉइस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इस फीचर के तहत यूजर्स को एक और नया साइड बार मिलेगा, जिसमें चैट लिस्ट, स्टेटस और सेटिंग के साथ अब कॉलिंग का ऑप्शन भी नजर आएगा। इस बटन की मदद से डेस्कटॉप यूजर्स भी अब व्हाट्सएप कॉलिंग का मजा ले सकेंगे।