Google अपनी एंड्रॉयड डिवाइस के लिए जल्द ही एक नया फीचर ला रहा है। जानकारी के मुताबिक अब एंड्रॉयड फोन के टेक्स्ट मैसेज पर इमोजी के साथ रिप्लाई किया जा सकेगा। इमोजी रिएक्शन के लिए थंब्सअप, हार्ट आई, शॉकिंग, लॉफिंग, क्राइंग और एंगर इमोजी मिलेंगे। ये इमोजी व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम के इमोजी रिएक्शन जैसा होगा।
फिलहाल Google Messages पर यह इमोजी कुछ बीटा यूजर्स को मिलेगा, लेकिन जल्द ही इसे सभी के लिए जारी किया जाएगा। इमोजी रिएक्शन के साथ एक मेन्यू भी दिखेगा जिस पर क्लिक करके ढेर सारे इमोजी को चुना जा सकेगा।
लेकिन गूगल का ये नया फीचर उन एंड्रॉयड फोन के लिए नहीं होगा जिनमें कस्टम यूआई है। यह फीचर स्टॉक एंड्रॉयड या फिर Google Messages एप के साथ ही मिलेगा। इससे पहले गूगल ने Google Messages के लिए पिन चैट का भी फीचर जारी किया है।