नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में 9 वर्ष बाद 44.4 डिग्री सेल्सियस के साथ शुक्रवार का दिन सर्वाधिक गर्म रहा, हालांकि शाम को बादल और बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया। वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक सप्ताह तक गर्मी और लू से राहत की उम्मीद है।
शनिवार को मौसम विभाग ने आंधी और बारिश की चेतावनी दी है। शुक्रवार की रात तक एनसीआर में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। तेज बारिश व आंधी के कारण कम से कम 11 उड़ानों को जयपुर, लखनऊ व अहमदाबाद के लिए डायवर्ट करना पड़ा। दिल्ली के मुंगेशपुर इलाके में अधिकतम पारा 47.1 व पीतमपुरा में 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं जफरपुर में 46.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है। इन इलाकों में पारा अधिक होने की वजह से गंभीर स्तर की लू रिकॉर्ड की गई।