One Nation One Election: देश में अब विधानसभा और लोकसभा के चुनाव एक साथ करवाने की राह अब आसान हो गई है. क्योंकि आज मोदी कैबिनेट से एक देश एक चुनाव के प्रस्ताव को आज मंजूरी मिल गई है.
बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी कमेटी की रिपोर्ट के बाद इस प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूरी मिल गई है, जिसे शीतकालीन सत्र में एनडीए सरकार यह बिल संसद में लेकर आएगी.
शाह ने सरकार के 100 दिन पूरे होने पर दिए थे संकेत
दरअसल, मोदी सरकार पिछले कार्यकाल से ही एक देश एक चुनाव (One Nation One Election) को लेकर गंभीर थी. पीएम मोदी ने कई मौकों पर और चुनावी जनसभाओं में भी वन नेशन वन इलेक्शन का जिक्र किया था. वहीं, हाल ही में एनडीए सरकार के 100 दिन पूरे होने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वन नेशन वन इलेक्शन के एनडीए के संकल्प को दोहराया था. अब संसद के शीतकालीन सत्र में इस प्रस्ताव पर विधेयक पेश किया जाएगा.
18 हजार 626 पन्नों की है कोविंद कमेटी की रिपोर्ट
आपको बता दें कि एक देश एक चुनाव के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने इसी साल 14 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. वन नेशन वन इलेक्शन की यह रिपोर्ट 18 हजार 626 पेज की है.
इसे भी पढें:- Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष में भूलकर भी न करें तुलसी से जुड़े ये काम, नाराज हो सकते हैं पितृ देव