नई दिल्ली। टाटा समूह के हाथ जाने को तैयार सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों को विनिवेश पूरा होने तक खर्चों को काबू में रखने की नसीहत दी है। कंपनी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक (सीएमडी) ने कहा है कि विनिवेश प्रक्रिया पूरी होने में करीब 10 सप्ताह का समय लगेगा। विमानन सचिव राजीव बंसल के पास ही एयर इंडिया के सीएमडी पद की जिम्मेदारी है। उन्होंने कर्मचारियों को जारी संदेश में कहा कि अपने रोजमर्रा के खर्चों को नियंत्रित करने के साथ पूंजी बचाने पर जोर दिया जाना चाहिए। बेहद जरूरी होने पर ही पूंजी खर्च की जाए। विनिवेश प्रक्रिया अंतिम चरण में है और बोलीदाता को जल्द सभी औपचारिकताएं पूरी करने को कहा गया है। कंपनी के प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश हैं कि वित्त निदेशक और सीएमडी की मंजूरी के बिना किसी भी तरह के नए अनुबंध नहीं किए जाएंगे। हालांकि, यह प्रतिबंध अधिकतम 31 मार्च, 2022 तक रहेगा। आदेश में कहा गया है कि सभी निदेशक, कार्यकारी निदेशक और विभाग प्रमुख को इन नियमों के सख्त पालन की चेतावनी भी दी गई है। बता दे कि टाटा समूह ने 18,000 करोड़ की बोली लगाकर को एयर इंडिया को अपने नाम किया ह