नई दिल्ली। दिल्ली के पांच तकनीकी विश्वविद्यालयों में करीब दो माह चली दाखिला प्रक्रिया के बाद इस हफ्ते से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने जा रहा है। ओमिक्रॉन को देखते हुए सभी विश्वविद्यालयों में कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन किया जाएगा।
कुछ विश्वविद्यालयों में सोमवार को ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके बाद ऑनलाइन मोड में कक्षाएं चलेंगी। ज्वाइंट एडमिशन काउंसलिंग (जैक) दिल्ली के एक अधिकारी के मुताबिक स्पॉट राउंड की अंतिम प्रक्रिया के बाद सभी पांच विश्वविद्यालयों को छात्रों की सूची तैयार कर भेज दी गई है।
इसे लेकर प्रत्येक विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध करा दी है। कक्षाओं को शुरू करने से पहले छात्रों की पंजीकरण प्रक्रिया होगी। इसके बाद ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी। जैक दिल्ली के तहत जिन बच्चों ने एक लाख 12 हजार रुपये का भुगतान कर दिया था,उन्हें बाकी की फीस विश्वविद्यालयों को जमा करनी थी।
ऐसे में अमूमन सभी विश्वविद्यालयों के लिए दाखिले की शेष फीस जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक थी। जिन बच्चों ने 31 दिसंबर तक विश्वविद्यालयों को फीस का भुगतान कर दिया है, उन्हें दाखिला दे दिया गया है।