कारोबार। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में हरे निशान पर कारोबार शुरू हुआ। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स सौ अंकों तक चढ़ता दिखा, निफ्टी भी 18100 पार पहुंच गया। लेकिन उसके बाद बाजार में बिकवाली शुरू हो गई और यह नीचे लुढ़क गया। शुक्रवार की सुबह सेंसेंक्स 23.10 अंकों (0.04%) की गिरावट के साथ 60,822.21 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
वहीं, निफ्टी 2.50 अंक (0.01%) फिसलकर 18,050 अंकों पर कारोबार कर रहा है। SGX Nifty में फिलहाल 22 अंकों (0.12 फीसदी) की मामूली गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट बढ़ाने के फैसले का अमेरिकी बाजार पर असर है। डाओ जोन्स में आधे फीसदी, नैस्डेक में 1.73 फीसदी और एसएंडपी 500 में एक फीसदी से अधिक की गिरावट है।