‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने कलेजे को पहुंचाई ठंडक, शुभम की पत्‍नी ने पीएम मोदी को किया धन्‍यवाद, बोली- भरोसे को कायम रखा

Operation Sindoor: जम्‍मू कश्‍मीर में हुए पहलगाम हमले के महज 15 दिन बाद भारत ने अपना बदला ले लिया. इस दरअसल, भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. भारतीय सेना के इस कदम के बाद पहलगाम में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने कलेजे को ठंडक पहुंचाई.

वहीं, शुभम के पिता ​​​​संजय द्विवेदी ने कहा कि मेरी बहू और कई अन्य महिलाओं का सिंदूर उजाड़ने वालों का विनाश करने का काम सरकार ने किया. मैं भारतीय सेना को सलाम करता हूं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने देश की जनता का दर्द समझा. ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवाद का जब तक समूल विनाश न हो जाए, ये ऑपरेशन नहीं रुकना चाहिए.

यही मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि

पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद ऐशन्या ने कहा कि मैं अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए PM मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं. मेरे पूरे परिवार को उन पर भरोसा था. जिस तरह से उन्होंने पाकिस्तान को जवाब दिया, हमारे भरोसे को कायम रखा है. यही मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है. उन्‍होंने कहा कि जिन परिवार ने अपनों को खोया, वो जिंदगीभर आपका (सरकार और सेना) धन्यवाद करेंगे. आतंकियों ने जिनकी जान ली, आप वो इंसान दोबारा तो नहीं ला सकते. लेकिन, आपने साबित किया कि बदला लेकर रहेंगे. मैं हाथ जोड़कर आप सबका धन्यवाद करती हूं.

शहीद का दर्जा दे सरकार

शुभम की पत्नी ने कहा कि अपनी आंखों के सामने जिन पत्नियों ने मांग का सिंदूर उजड़ते देखा, ऑपरेशन सिंदूर ने उसका बदला ले लिया. सरकार ने साबित किया वो हम सब के साथ है. मैंने पहले भी कहा कि सेना इसका बदला जरूर लेगी. ये लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है. उन्‍होंने कहा कि सिर्फ शुभम नहीं, वहां जो लोग मारे गए, उन्हें शहीद का दर्जा दीजिए. आतंकवाद को खत्म करना चाहिए. आतंकवाद नहीं खत्म हुआ तो सारे घर ऐसे उजड़ जाएंगे. फिर काहे का हिंदू राष्ट्र बचेगा.

इसे भी पढे:- India Pakistan Tension: ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में अलर्ट, सैन्य कार्रवाई पर पीएम मोदी की पूरी नजर  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *