Operation Sindoor : घाटी सोते-सोते मानो जाग उठी हो। करीब सवा एक बजे अचानक से श्रीनगर के आसमान में फाइटर जेट मंडराने लगे। गूंज सुनकर लोग घरों की छतों पर पहुंचने लगे। तभी अचानक से तेज धमाका का आवाज सुनाई दी और आसमान लाल हो गया। इसके बाद फिर आकाश की लाली खत्म हुई तो अंधेरे में टिमटिमाती रोशनी के बीच फिर फाइटर जेट की गूंज सुनाई देने लगी।
यह सिलसिला करीब 40 मिनट से अधिक तक चला। कुछ मिनट के लिए आवाज थमी और फिर लगातार लड़ाकू विमान मंडराते रहे।
पाकिस्तान के सोशल मीडिया हैंडलर लिखने लगे- हो गया हमला
इस दौरान पाकिस्तान सोशल मीडिया हैंडलर की पोस्ट हमले को लेकर पोस्ट से भरने लगी। एक ने लिखा कि भावालपुर में जैश-ए-मोहम्मद पर हमला। इसी के बाद एक-एक करके पोस्ट किया जाने लगा। मुजफ्फराबाद में तेज धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है। पूरे इस्लामाबाद में हमले की गतिविधियां देखी जा रही हैं। इसी तरह से लोगों ने एक-एक कर सूचना की पुष्टि की।
जम्मू के आसमान में मंडराते रहे ड्रोन
पाकिस्तान पर भारतीय सेना के हमले की सूचना से घाटी ही नहीं, बल्कि जम्मू संभाग के शहरी और सीमावर्ती इलाकों में लोग जाग गए। आधी रात को ही लोगों के घरों के टेलीविजन खुल गए और सोशल मीडिया के साथ ही एक दूसरे को लोगों ने जय हिंद के संदेश भेजना शुरू कर दिया।
साजिशकर्ताओं को सबक सिखाने के लिए उठाया सख्त कदम
हम आपको बता दें कि पहलगाम हमले के आतंकियों और साजिशकर्ताओं को सबक सिखाने के लिए भारत ने सख्त कदम उठाया है। भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के नौ ठिकानों को एयर स्ट्राइक की है। रक्षा मंत्रालय ने इस कार्रवाई के बारे में कहा कि, भारतीय सेना ने यह कदम तब उठाया जब वह पहले से ही आज पाकिस्तान सीमा पर बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास करने जा रही थी।
रक्षा मंत्रालय का कहना है कि भारतीय सशस्त्र बलों ने यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की। भारतीय बलों ने उन आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया है, जहां पर सभी ने मिलकर आतंकवादी हमलों की योजना बनाई और निर्देशित किया गया था।
भारत ने किया पाकिस्तान पर हवाई हमला
जानकारी के दौरान, भारत ने पाकिस्तान पर रात 1:10 से 1:20 के बीच हवाई हमला किया। इस हमले में भवालपुर में जैश-ए-मोहम्मद के कार्यालय, मुजफ्फराबाद सेंट्रल ग्रिड सिस्टम, और मरीदके में हाफिज सईद के कार्यालय सहित नौ ठिकानों को जड़ से सफाया किया।
आतंकी शिविरों को ख्त्म करने के लिए विशेष सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया गया। तीनों सेनाओं ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन को अंजाम दिया।
पाकिस्तान ने दुनिया के सामने बहाया आंसू
भारत के जवाबी पलटवर के बाद पाकिस्तान ने पूरी दुनिया के सामने आंसू बहाना शुरू कर दिया है। माना जाता है कि पाकिस्तान का बुरा वक्त शुरू हो चुका है। पाकिस्तान के डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी का कहना है कि दोनों देशों के बीच तीव्र तनाव के बीच भारत ने कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में मिसाइल हमले किए हैं। यह एक कायरतापूर्ण हमला है।
इसे भी पढ़ें :- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ दुश्मन को चकमा देने का शानदार उदाहरण, पीएम मोदी की रणनीति को इस बार भी न भांप सका पाकिस्तान