दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आने वाली रोडवेज बसों को देना होगा ज्यादा टैक्स
उत्तराखंड। उत्तर प्रदेश सहित दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आने वाली रोडवेज बसों को अब ज्यादा टैक्स देना होगा। कैबिनेट में उत्तराखंड मोटरयान कराधान सुधार नियमावली 2003 (यथा संशोधित 2012) में संशोधन पर मुहर लग गई। इस बदलाव से प्रदेश के राजस्व में बढ़ोतरी होगी। दरअसल अभी तक यूपी सहित अन्य राज्यों से आने वाली रोडवेज बसों से 100 रुपये प्रति सीट प्रतिमाह की दर पर टैक्स वसूला जाता था। जबकि यूपी सहित अन्य राज्यों में बसों के प्रवेश पर ज्यादा टैक्स वसूल किया जाता था। यहां तक की उत्तराखंड परिवहन निगम को भी ज्यादा टैक्स देना पड़ता था। उत्तराखंड आने वाली बसों से कम टैक्स की वजह से राज्य को कम राजस्व मिलता था। लंबे समय से इसमें संशोधन की मांग को सरकार ने मान लिया। अब यूपी सहित अन्य राज्यों से आने वाली रोडवेज बसों को 400 रुपये प्रति सीट प्रतिमाह की दर से टैक्स देना होगा। जबकि निजी कॉमर्शियल वाहनों को पूर्व की भांति 90 रुपये प्रति सीट प्रतिमाह की दर से ही टैक्स देना होगा। इस संशोधन से राज्य के राजस्व में बढ़ोतरी होगी।