नई दिल्ली। देश में पहली बार दर्द से जुड़े करोड़ों मरीजों की एक नई उम्मीद जगी है। जी हां आपको बता दें कि सरकार ने अब दर्द का उपचार तलाशना शुरू कर दिया है। देश में जल्द ही क्रोनिक पेन को लेकर एक ऐसा तंत्र विकसित किया जाएगा, जिसके दायरे में न सिर्फ सभी सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज होंगे, बल्कि अस्पतालों में भी शुरुआत से ही रोगियों का उपचार शुरू होगा। चिकित्सा छात्रों को आगामी दिनों में उनके पाठ्यक्रम में ही इसका प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
डीबीटी से मिली जानकारी के मुताबिक देश में मौजूदा क्रोनिक पेन व्यवस्थाओं के बारे में जानने के लिए एक मैप तैयार किया जा रहा है, जिसके आधार पर अन्य देशों की पॉलिसी से तुलना करते हुए भारत क्रोनिक पेन चिकित्सा के क्षेत्र में नए दिशा-निर्देश लागू करेगा।