फैशन। सर्दी के मौसम में ठंड से बचने के साथ ही स्टाइलिश दिखना है तो वॉर्डरोब में ओवरकोट को जरूर रखें। एक लांग ओवरकोट आपको बिना किसी मेहनत के स्टाइलिश दिखाने में मदद करेंगे। बस जरूरत है इसे सही तरीके से मिक्स एंड मैच करने की। नए वर्ष की पार्टी में अगर आप ठंड से बचने के साथ साथ स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इस तरह के लांग ओवरकोट को ट्राई कर सकती हैं। आपको स्वेटर या जैकेट पर अलग से जेब ढीली करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तो चलिए जानते है लांग ओवरकोट को किन कपड़ों के साथ कैरी कर परफेक्ट लुक पाया जा सकता है।
पैंट्स :-
डार्क मरून या ब्लैक शेड के ओवरकोट को अपनी वॉर्डरोब में जरूर जगह दें। ये आपको फॉर्मल के साथ ही पार्टी के लिए भी रेडी लुक देगा। लांग ओवरकोट को सर्दियों के मौसम में व्हाइट या टैन ब्राउन कलर के पैट्स के साथ मैच करें। साथ में ब्लैक टॉप के साथ पेयर करें। ये काफी स्टाइलिश लुक देगा। पैंट्स के साथ स्ट्रैपी डिजाइन की हील्स को पहनें, तो लुक शानदार नजर आएगा।
लेदर स्कर्ट :-
अगर आप थोड़ा ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो लेदर स्कर्ट के साथ ओवरकोट को पेयर करें। साथ में न्यूड शेड के क्रॉप टॉप को पहनें। ये लुक ग्लैमरस दिखता है। अगर स्कर्ट में स्लिट कट हो तो और भी आकर्षक लुक मिलेगा। लेदर स्कर्ट के साथ एंकल लेंथ बूट्स बहुत खूबसूरत लगते हैं।
क्रॉप टॉप :-
अगर आप लांग ओवरकोट को पहन रही हैं तो साथ में क्रॉप स्वेटर या टॉप को पेयर करें। टर्टल नेक डिजाइन के क्रॉप टॉप काफी स्टाइलिश दिखते हैं और आकर्षक नजर आते हैं। आप चाहें तो वी प्लजिंग नेकलाइन के टॉप को भी पहन सकती हैं।
जैगिंग्स और बूट :-
लांग ओवरकोट को ऑल ब्लैक लुक से पार्टी रेडी बना सकती हैं। ब्लैक टॉप और ब्लैक टाइट्स के साथ ब्लैक लांग बूट्स पहनें। साथ में ओवरकोट के जरिए अपने कर्व्स को डिफाइन करें। ये काफी एक्सपेंसिव और स्टाइलिश लुक मिलेगा।