Pariksha Pe charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा 2025 प्रोग्राम का यो 8वां संस्करण है. इस बार यह कार्यक्रम एक नए प्रारूप में आयोजित हो रहा है, जिसमें छात्रों के मार्गदर्शन अलग-अलग क्षेत्रों की कई शख्सियतें शामिल होंगी. इस कार्यक्रम में सोमवार को पीएम मोदी ने अभिभावकों से लेकर छात्र-छात्राओं तक को कई अहम मुद्दों पर टिप्स दिए.
वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपिका पादुकोण एक वीडियो (टीजर) पोस्ट किया है जिसमें वह परीक्षा पे चर्चा करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियों में उन्होंने कहा है कि ” मैं बहुत ही शरारती बच्ची थी, मैं हमेशा सोफा पे, टेबल्स पर, चेयर पर चढ़कर कूदती थी. मैं मैथ्स में बहुत वीक थी और आज भी हूं. ” उन्होंने कहा कि ” हमेशा अपने आपको एक्सप्रेस करें, जर्नलिंग बेस्ट वे है अपने आपको एक्सप्रेस करना का.”
शिक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी
वहीं, हाल ही में शिक्षा मंत्रालय ने भी परीक्षा पे चर्चा 2025 सीरीज पर अपडेट दिया, जिसके तहत दूसरा एपिसोड 12 फरवरी, 2025 को सुबह 10 बजे प्रसारित किया जाएगा. इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी गई है. पोस्ट में कहा गया है कि “परीक्षा पे चर्चा 2025 मेंटल हल्थ को संबोधित कर रही है! अभिनेत्री और मानसिक स्वास्थ्य अधिवक्ता @deepikapadukone आपको याद दिलाने के लिए यहां हैं: शांत रहें, परीक्षा से पहले अभ्यास न करें. #PPC2025 के इस विशेष संस्करण का पहला एपिसोड न चूकें, जो 12 फरवरी को सुबह 10 बजे प्रसारित होगा!”
परीक्षा पे चर्चा 2025: आठवां संस्करण
बता दें कि परीक्षा पे चर्चा 2025 में आठ विषयगत एपिसोड शामिल हैं, जिनमें खेल और अनुशासन, मानसिक स्वास्थ्य, पोषण, प्रौद्योगिकी और वित्त, रचनात्मकता और सकारात्मकता, माइंडफुलनेस और मानसिक शांति, और सफलता की कहानियां शामिल हैं.
इसे भी पढें:-महाकुंभ समरसता और आस्था का संगम, सीएम योगी बोले- VVIP ट्रीटमेंट लेने वाले कर रहे दुष्प्रचार