Budget Session: लोकसभा में पेश हुए दो विधेयक, सरकार ने मांगी 78,673 करोड़ के अतिरिक्त खर्च की अनुमति

Parliament Budget 2024: वर्तमान में जारी बजट सत्र की शुरूआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से हुई थी. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आज शाम पांच बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे.

आपको बता दें कि सत्र (Parliament Budget 2024) के दौरान केंद्र सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में 78,673 करोड़ रुपये के अतिरिक्त व्यय के लिए लोकसभा से मंजूरी मांगी है. दरअसल, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों के दूसरे बैच को पेश किया. अनुदान की अनुपूरक मांगों में दो लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा का सकल अतिरिक्त व्यय शामिल हैं. इसकी प्रतिपूर्ति 1.21 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा की बचत के साथ किया जाएगा. इसके अलावा लोकसभा में वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव में 78,672.92 करोड़ रुपये का शुद्ध नकद प्रवाह शामिल है.

Parliament Budget 2024: लोक परीक्षा विधेयक, 2024

इसके अलावा, सरकार ने सोमवार को लोकसभा में प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी और अनियमितताओं से सख्ती से निपटने के प्रावधान वाला ‘लोक परीक्षा विधेयक, 2024’ पेश किया. इस प्रावधान को कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा लोकसभा में पेश किया गया. इसमें परीक्षाओं में अनियमितताओं से संबंधित अपराध के लिए अधिकतम 10 साल तक की जेल और एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है. बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल में इस विधेयक को मंजूरी दी थी.

Parliament Budget 2024: स्थानीय निकायों संबंधित विधेयक

वहीं, लोकसभा में जम्मू कश्मीर में स्थानीय निकायों से संबंधित कानून में संशोधन के प्रस्ताव वाला एक विधेयक भी पेश किया गया है. बता दें कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से ‘जम्मू कश्मीर स्थानीय निकाय कानून (संशोधन) विधेयक, 2024’ प्रस्तुत किया. इसमें जम्मू कश्मीर पंचायती राज अधिनियम, 1989; जम्मू कश्मीर निगम अधिनियम, 2000 और जम्मू कश्मीर नगर निगम अधिनियम, 2000 में संशोधन का प्रस्ताव है.

और पढ़े:-

UP Budget 2024: अब शहरों को मिलेगी 24 घंटे बिजली, अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला भारत का एकमात्र राज्‍य यूपी

UP Budget 2024: धर्मार्थ मार्गों के लिए 1750 करोड़, पीएम आवास के लिए 2441 करोड़ प्रस्तावित

Public Examination Bill 2024: केंद्र सरकार माफियाओं पर कसेगी नकेल, आज लोक सभा में पेश होगा लोक परीक्षा विधेयक

Bank Holidays 2024: फरवरी में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *