नौकरी। सरकारी नौकरी की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। पटना हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर और कंप्यूटर ऑपरेटर कम टाइपिस्ट के रिक्त पदों पर बंपर भर्तियां निकालीं हैं। पटना हाईकोर्ट ने इस भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक हैं, वह पटना हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही इस भर्ती के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा।
पटना हाईकोर्ट भर्ती के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को स्टेनोग्राफर और कंप्यूटर ऑपरेटर कम टाइपिस्ट के रिक्त पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। इस भर्ती में रिक्त पदों की संख्या 159 निर्धारित की गई है। ऐसा अनुमान है कि मार्च के दूसरे हफ्ते तक इस भर्ती के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।
इसके जारी होते ही इच्छक उम्मीदवार भर्ती के लिए अपना आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार किसी भी नई जानकारी और नए अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बना कर रखें।