नई दिल्ली। अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (एआईएमए) ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के प्रवर्तकों और प्रबंधकों के लिए छह महीने का प्रबंधन पाठ्यक्रम शुरू किया है। एआईएमए ने एक बयान में कहा कि प्रबंधन कौशल कार्यक्रम का उद्देश्य नई अर्थव्यवस्था के साथ एमएसएमई व्यापारियों के ज्ञान और क्षमता को तैयार करना है। इसकी घोषणा एआईएमए के 11वें एमएसएमई सम्मेलन में की गई। यह सम्मेलन ऑनलाइन किया जा रहा है। एआईएमए के अध्यक्ष ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस महामारी के संकट के दौरान केंद्र सरकार द्वारा एमएसएमई क्षेत्र को समर्थन की सराहना की।
उन्होंने आगे कहा कि एमएसएमई के लिए आपातकालीन कर्ज सुविधा गारंटी योजना ने 13.5 लाख कंपनियों को दिवालिया होने और 1.5 करोड़ नौकरियों को बचाया है। ऑनलाइन पेमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर ने छोटे और बड़े बिजनेसेज के लिए 25 हजार रुपये के क्रेडिट की सुविधा शुरू की है। इसका फायदा 3.5 लाख व्यापारियों को होगा। पेमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर (PayU) ने तीन उत्पाद लॉन्च किए हैं जिसमें मार्केटप्लेस अर्ली सेटलमेंट, प्रायोरिटी सेटलमेंट और मर्चेंट लेंडिंग हैं।
ये सभी सॉल्यूशन कैपिटल तक पहुंच प्रदान करते हैं और साथ ही नकदी प्रवाह प्रबंधन और तरलता बढ़ाते हैं। PayU की नई सुविधा व्यापारियों को लेन-देन के समय से 30 मिनट से भी कम समय में धन का इस्तेमाल करने की अनुमति देता है। यह यात्रा और कैब एग्रीगेटर्स, वित्तीय सेवाओं जैसे व्यवसायों की भी मदद करता है।