पिंक लाइन कॉरिडोर पर भी बिना ड्राइवर के दौड़ेगी मेट्रो
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन (मजलिस पार्क से शिव विहार) कॉरिडोर पर बृहस्पतिवार से ड्राइवरलेस मेट्रो दौड़ने लगेगी। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर पिंक लाइन पर ड्राइवरलेस मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले दिसंबर 2020 में दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन को ड्राइवरलेस किया था। कोरोना महामारी के दौरान विपरीत परिस्थितियों के बीच दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की इसे एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है। पिंक लाइन के ड्राइवरलेस होने के बाद दोनों लाइनों पर ड्राइवरलेस मेट्रो का नेटवर्क करीब 92 किलोमीटर का हो जाएगा। इसके बाद दिल्ली मेट्रो का नाम ड्राइवरलेस मेट्रो के लिहाज से दुनिया के अग्रणी देशों में शुमार हो जाएगा। दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर 58.43 किलोमीटर के कॉरिडोर पर मेट्रो को ड्राइवरलेस करने से परिचालन पूरी तरह से स्वचालित हो जाएगा। इसके बाद मेट्री की कमान, मेट्रो भवन स्थित ऑपरेशन एंड कंट्रोल सेंटर (ओसीसी) के पास होगी और यह सेंटर 24 घंटे काम कर सकेगा। मेट्रो के ड्राइवरलेस होने से यात्रियों को न तो मेट्रो की फ्रिक्वेंसी की चिंता होगी और न ही देरी की गुंजाइश होगी। सभी कुछ स्वचालित होने से किसी भी रुकावट का पता पहले ही चल जाएगा, जिसे समय रहते दूर कर लिया जाएगा।