Pm Modi : राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को पीएम मोदी को संसद का विशेष सत्र बुलाने की सलाह दी और एकमत होकर एक प्रस्ताव पारित करने को कहा। जिसमें पहलगाम आतंकी हमले के दौरान देश की भावनाओं को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया जा सके।
विशेष सत्र बुलाने का सुझाव
कपिल सिब्बल ने कहा, कि मैं प्रधानमंत्री को कुछ सुझाव देना चाहूंगा जिसमें संसद के विशेष सत्र की बैठक कराई जाए और ताजे हालातों पर चर्चा हो और सभी अपनी-अपनी सुझाव दें। उन्होने कहा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है। एक आतंकी का कोई धर्म नही होता। इसलिए संसद में सभी प्रस्ताव एकमत से पारित करें।
‘कूटनीतिक दबाव की आवश्यकता
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल का कहना है कि ‘हमें सत्तापक्ष और विपक्ष के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल अफ्रीका, अमेरिका, यूरोप, चीन, जापान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, रूस और दक्षिण अमेरिकी देशों में भेजने की जरूरत है,जिससे हम दुनियाभर के देशों को हालातों के बारे में बता सकें। अगर हम ये कदम नहीं उठाएंगे तो हम कूटनीतिक दबाव नहीं डाल पाएंगे।’ वरिष्ठ नेता का कहना है कि हम सभी बड़े देशों को बतायेंगे कि अगर वे पाकिस्तान के साथ व्यापार करेंगे तो हम उनके साथ व्यापार नहीं करेंगे। इसलिए सुरक्षा परिषद में भी प्रस्ताव पारित होना चाहिए।’
इसे भी पढ़ें :- UP Board Result 2025 OUT: इंतजार खत्म! यूपी बोर्ड के 10वीं, 12वीं का परिणाम जारी, यहां से करें चेक