PM Modi : सूर्य प्रताप सिंह और स्पर्श सक्सेना नोएडा में स्टार्टअप चलाने में एक मई को उनका दिन यादगार बन गया। उनका कहना है कि आखिर जिन प्रधानमंत्री की प्रेरणा से उन्होंने यह स्टार्टअप शुरू किया, इसी कारण उनसे मिलने का अवसर प्राप्त हुआ। इसी दौरान पीएम ने क्रिएट इन इंडिया चैलेंज के फाइनलिस्टों व युवा क्रिएटर्स से भी मुलाकात की। पीएम मोदी ने कहा कि जिस प्रकार पौधों को उचित खाद-पानी नहीं मिलता तो वे मुरझा जाते हैं। सरकार का लक्ष्य और विजन है कि हम क्रिएटर्स को उचित मंच और सहयोग दें।
पीएम के वजह से मिला इतना बड़ा मंच
बुलंदशहर के निवासी सूर्य प्रताप ने कहा कि, हमने क्रिएट इन इंडिया चैलेंज में एंटी पायरेसी पर काम किया। देशभर में जो टॉप 7 टीम का चयन किया गया है उनमें हम भी शामिल हैं। पीएम मोदी के स्टॉल पर आने के बाद उन्होंने एंटी पायरेसी सॉल्यूशन को समझा और पूछा कि इस समय जो एआई कंटेंट बन रहे हैं, क्या उसे सुरक्षित कर पायरेसी रोक सकते हैं? इसके बारे में सुझाव मांगे और हमें इस पर काम करने को कहा। इसी दौरान हमने बताया कि हम ऐसे समाधान विकसित कर सकते हैं।
पीएम ने कॉन्सेप्ट की ली पूरी जानकारी
जब पीएम मोदी एनिमेशन और फिल्म मेकिंग में काम करने वाली टीम से मिले, तो ओडीशा के कटक से आई भाग्यश्री सतपथी व उनकी टीम से मजाक में कहा, यहां तो पूरा हिन्दुस्तान ही आ गया है। भाग्यश्री ने बताया कि उनकी टीम में मेघालय, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु के भी सदस्य शामिल हैं। पीएम ने उनके कॉन्सेप्ट को सुनाओ और सराहा। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन अहमदाबाद की छात्रा भाग्यश्री ने कहा कि वेव्स उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उनके पास आइडिया, कॉन्सेप्ट है, पर फंडिंग की जरूरत है।
पीएम के सुझाव पर काम करने का भरोसा
मुरादाबाद की सक्सेना का कहना है कि हमने एआई पर काम करने के लिए पीएम से बात की। वेव्स में प्रत्येक इंडस्ट्री, सेक्टर से लोग आए हैं। जैसे डिजिटल डोमेन, एनिमेशन, फिल्म, वीएफएक्स आदि। हम सभी एक-दूसरे से इंटरेक्ट करते रहते हैं। हमे बहुत अच्छी नेटवर्किंग का मौका मिला है।
पीएम मोदी ने युवाओं के बीच रहे
तमिलनाडु के कोयंबटूर के निवासी सुंदर महालिंगम एक डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। सुंदर ने बताया कि वह कई सालों से एनिमेशन क्षेत्र में काम कर रहे हैं। लेकिन आज तक ऐसा मंच नहीं मिला। उन्होंने बहुत ही दुखद भाव व्यक्त करते हुए कहा कि यदि पहले ऐसा मंच मिलता तो शायद हम बहुत आगे बढ़ गए होते। सरकार की ओर से एंटरटेनमेंट क्षेत्र के लिए पहला इतना बड़ा प्रयास है। यह एक ऐसा मंच है जहां स्टूडेंट और टीचर एक टीम में साथी हैं। मुंबई के रहे वाले तन्मय ने कुछ बातं शेयर की और बताया पीएम मोदी लगभग 40 मिनट से हमारे बीच रहे। एक पीएम युवाओं को, क्रिएटर्स को इतना समय दे रहा, छोटी बात नहीं है।
इसे भी पढ़ें :- Pahalgam Terror Attack: दुश्मनों की अब खैर नही, हजीरा पोर्ट पर तैनात हुआ आईएनएस सूरत