नई दिल्ली। देशभर में 16 जनवरी को टेक स्टार्टअप दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। पीएम मोदी ने 16 जनवरी को टेक नेशनल स्टार्टअप डे के तौर पर मानने का ऐलान किया है। पीएम मोदी मानते हैं कि देश के विकास में स्टार्टअप का अहम योगदान है। इसी के चलते पीएम मोदी ने 2016 में स्टार्टअप इंडिया मिशन पेश किया है। दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook और Messenger को एक भारतीय ऐप ने पॉप्युलैरिटी में पीछे छोड़ दिया है। Meesho ऐप को बीते अक्टूबर माह में भारत में Facebook से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।
Meesho एक इंडियन सोशल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जहां से लेटेस्ट डिजाइन और ट्रेंड वाले कपड़ों की शॉपिंग की जा सकती है। इसका हेडक्वार्टर बैंग्लोर में है। इसे आईआईटी दिल्ली के ग्रैजुएट विदित आत्रे और संजीव बरनवाल ने दिसंबर 2015 में शुरू किया था। ब्राउजरस्टैक एक इंडियन क्लाउड वेब और मोबाइल टेस्टिंग प्लेटफॉर्म है। जो कि डेवलपर्स को अपनी मोबाइल और मोबाइल एप्लीकेशन की टेस्टिंग की इजाजत देता है। इसकी शुरुआत साल 2011 में हुई थी। इसका हेडक्वॉर्टर मुंबई में है। इसमें 600 कर्मचारी काम करते हैं।
RazorPay एक पॉप्युलर पेमेंट गेटवे है। जिसकी मदद से ऑनलाइन पेमेंट किया जाता है। इसकी शुरुआत 2014 में हुई थी। इसके संस्थापक हर्षिल माथुर और शशांक हैं। इसे छोटे व्यापारी और बिजनेसमैन के लिए बनाया गया है। Dunzo.in जिसका हेडक्वाटर बेंगलुरु में है। कंपनी में 160 कमर्चारी काम करते हैं। कंपनी आपको कई सर्विसेज की होम डिलिवरी देती है। इनमें घर के सामान से लेकर कपड़े तक की धुलाई शामिल है।
OYO ऑनलाइट हॉस्पिटेलिटी प्लेटफॉर्म है। यह स्टार्टअप भारत का सबसे बड़े होटल नेटवर्क बन चुका है, जिसके 230 शहरों में 1 लाख से भी ज्यादा रूम हैं। पिछले 9 महीनों में कंपनी ने अपने प्रोजेक्ट को मलेशिया, चीन और यूके में भी शुरू किया है।