देवघर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने झारखंड दौरे के तहत बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर पहुंच गए हैं। यहां उन्होने 16 हजार करोड़ से अधिक की देवघर एम्स, हवाई अड्डे और अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जोहार से पीएम मोदी का स्वागत किया।
इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि यह दिन ऐतिहासिक है। आज देवघर एयरपोर्ट का विधिवत उद्घाटन हो रहा है। राज्य के विकास में मार्गों की अहम भूमिका होती है। साहिबगंज में जल मार्ग बनकर तैयार है। इसके लिए पीएम को शुक्रिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर में 16,800 करोड़ लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल रमेश बैस भी मौजूद रहे।
पांच साल में तैयार हुआ देवघर एयरपोर्ट:-
देवघर हवाई अड्डा 653.75 एकड़ में फैला है। इसके निर्माण में 401.34 करोड़ की लागत आई है। हवाईअड्डे की लंबाई 2500 मीटर है। इसके रनवे की चौड़ाई 45 मीटर है। टर्मिनल बिल्डिंग 4000 वर्गमीटर में फैली है। इस टर्मिनल बिल्डिंग में 180 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है। रनवे से ही यात्रियों को बाबा मंदिर के पंचशूल का दर्शन होगा। टर्मिनल बिल्डिंग को इको फ्रेंडली बनाया गया है। टर्मिनल बिल्डिंग को बाबा मंदिर का लुक दिया गया है।