भुज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन कच्छ जिले स्थित भुज पहुंचे जहां उन्होंने रोड शो कर जनता का अभिवादन किया। रोड शो के बाद गुजरात के भुज में पीएम मोदी ने स्मृतिवन स्मारक का उद्घाटन किया। यह स्मारक भुज में 2001 में आए भयानक भूकंप में जान गंवाने वाले 13 हजार लोगों की याद में बनाया गया है।
साथ ही करीब 470 एकड़ इलाके में बना यह स्मारक इस दिल दहला देने वाली त्रासदी से उबरने के लोगों के जज्बे को भी दर्शाता है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि स्मृति वन भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों को एक श्रद्धांजलि है।
उद्घाटन के बाद पीएम मोदी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ, संग्रहालय परिसर के अंदर चले गए, जहां अधिकारियों और टूर गाइड ने उन्हें इसके विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया। इसमें 5डी सिम्युलेटर की मदद से भूकंप के अनुभव को फिर से जीने के लिए एक ब्लॉक और लोगों के लिए खोई हुई आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए एक अन्य ब्लॉक भी है।