पीएम मोदी के स्वागत में कई राज्यों के मुख्यमंत्री, राजनेता और संत रहेंगे मौजूद
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए काशी तैयार हो गई है। गंगा घाट, सड़क-चौराहे, बनारस की गलियां स्वागत के लिए तैयार हो गई हैं। पूरा शहर रोशनी में नहा गया है। घाटों पर रंगोली बनाई गई है। सोमवार को पीएम मोदी वाराणसी आ रहे हैं। इस दौरान वे काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे। उनके स्वागत में कई राज्यों के मुख्यमंत्री, राजनेता, संत मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी ने भव्य काशी विश्वनाथ धाम की सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी साझा की हैं, जिस पर उन्होंने लिखा है कि वे सोमवार को काशी में रहेंगे। साथ ही लोगों से उत्सव में शामिल होने की अपील की है। धाम के लोकार्पण उत्सव पर काशीवासी उत्साहित हैं और अपने-अपने घरों में सजावट कर रहे हैं। मैदागिन, गोदौलिया सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में डिवाइडरों और किनारे पर लगे हेरिटेज पोलों की खराब लाइटों को बदलने के साथ उन पर लाल, सफेद और हरे रंग की एलईडी झालरों से सजावट की गई है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरे शहर को रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया है। सरकारी भवनों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की सजावट की गई है। कैंट रेलवे स्टेशन, मंडुवाडीह, रोडवेज बस स्टैंड, बीएलडब्ल्यू को सजाया गया है। इसके अलावा लोगों ने स्वयं से अपने घरों पर सजावट की है। इसके अलावा ओवर ब्रिजों को भी चमकाया गया है। इन पर नए तरीके से रंगरोगन किया गया है।