सिडनी। पीएम नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। मंगलवार को अपने दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष उद्योगपतियों से मुलाकात की। इस मुलाकात में पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई उद्योगपतियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया सुपर के सीईओ पॉल श्रोडर, फोर्टेस्क्यु फ्युचर इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉ. एंड्रयू फॉरेस्ट और हैनकॉक प्रोस्पेक्टिंग की एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जीना रिनेहार्ट से मुलाकात की।
ऑस्ट्रेलिया की सेलेब्रिटी शेफ और रेस्तरां की मालकिन साराह टोड ने भी सिडनी में पीएम मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के बात मीडिया से बात करते हुए साराह टोड ने कहा कि पीएम मोदी एक अद्भुत व्यक्ति हैं। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे उनसे मिलने का मौका मिला। वह अपने देश और उसके लिए अपने विजन के बारे में बहुत सोचते हैं। पीएम मोदी बहुत प्रभावशाली व्यक्ति हैं और एक सामान्य परिवेश से आकर एक देश का शीर्ष नेता बनना, उन्होंने शानदार काम किया है।
ऑस्ट्रेलिया में टॉयलेट वॉरियर के नाम से प्रसिद्ध मार्क बाला ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि सफाई को लेकर हम दोनों बहुत जुनूनी हैं और हमारे बीच इसे लेकर खूब बातचीत हुई। स्वच्छ भारत अभियान से पीएम मोदी भारत में बदलाव लेकर आए हैं और वह इस मामले में नंबर वन हैं और इस मामले में कोई उनके आसपास भी नहीं है।